अब दिल्ली हाई कोर्ट के बाद महाराष्ट्र गवर्नमेंट ने भी नेटवर्क मार्केटिंग यानी Direct selling business करने वालो के लिए लेकर आयी है खुशियों की सौगात नेटवर्क मार्केटिंग के नाम को ख़राब करने वाली कंपनियां अब होंगी बंद ...... जी हाँ दोस्तों आपने बिलकुल सही सुना ऐसी कंपनियां जो नेटवर्क मार्केटिंग के नाम के आड़ में अपना स्वार्थ पूरा कर रही थी,उन्हीं कंपनियों पर गिरी है ये गाज।
सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा बनाये गए नियमों को मद्दे नजर रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने Direct selling Guidelines 2019 में बहुत कुछ तब्दीलियां की हैं. आपको बतादें कि महाराष्ट्र सरकार के द्वारा पेश किये गए दस्तावेज कुल १५ पन्नों का लेखा-जोखा है.जिसके तहत ये साफ हो जाएगा कि कौन सी कंपनी Direct selling Company के Method के अनुसार काम कर रही हैं और कौन सी कंपनी नहीं कर रही है।
तो चलिए दोस्तों देख लेते हैं वो महत्वपूर्ण Points जिसके तहत Direct selling Company कभी भी काम नहीं करती।
Maharashtra Government Direct Selling Guidelines:
http://ihaveadream.in/downloads/
Indian Government Direct Selling Guidelines:
http://ihaveadream.in/downloads/